बार कौंसिल के नवनिर्वाचित सहसचिव का किया स्वागत
जोधपुर। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के नवनिर्वाचित चुनाव में सहसचिव के पद पर एडवोकेट कैलाश प्रजापत के विजय होने पर कुम्हार (प्रजापति) समाज द्वारा साफा बांधकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मारवाड़ कुम्हार (प्रजापति) समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष दशरथ कुमार कवाडिय़ा व संस्थान के प्रमुख पदाधिकारी, श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद एणिया सहित कालूराम कारवाल, सूरज प्रकाश, करुणा रत्न शिक्षक केशव कुमार, लालचंद शंखवाया, बाबूलाल भाणा, मुन्ना राम मोरवाल, नवरत्न जलवानिया, विष्णु प्रकाश घोड़ेला, संतोष भोभरिया, गंगाराम ढिलवाड़ी, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र गुडिय़ा, एडवोकेट अनिल घोड़ेला, लक्ष्मण मोतीवाल, हितेश संखवाया, कानाराम जेठीवाल, चंद्रप्रकाश जेठीवाल, ईश्वर लाल जलवानिया मुल्तानराम जाजपरा सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।