क्लाउड कैम्पस ऑनलाइन मॉनिटिरिग टूल का लाइव डेमो देखा
जोधपुर। टेली परोफॅोर्मेस कम्पनी ने न्यू पावर हाउस स्थित कॉल सेन्टर में डिस्कॉम प्रबंध निदेशक अविनाश सिघंवी के समक्ष क्लाउड कैम्पस ऑनलाइन मॉनिटरिंग टूल का प्रजेन्टेशन दिया।
सिघंवी ने क्लाउड कैम्पस ऑनलाइन मॉनिटरिंग टूल को अच्छी शुरुआत बताते हुए कहा कि इससे उपभोक्ताओं को हम ना केवल और ज्यादा गुणवत्ता युक्त सेवाएं उपलब्ध करवा पायेंगे बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भी यह टूल मील का पत्थर साबित होगा। इससे हम फील्ड में कार्यरत कार्मिकों को न सिर्फ वर्चुअल टै्रनिंग दे पाएंगे बल्कि दूर दराज के क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रख सकेंगे लेकिन इसके साथ हमें प्रेक्टिकल टै्रनिंग पर भी पूरा जोर देने की आवश्यकता है। सिंघवी ने कहा कि इस तकनीक से सुरक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिर्वतन आयेगा। एफआरटी में कार्यरत कार्मिक भी क्लाउड कैम्पस नामक इस नये ऑनलाइन टूल से नियमित प्रशिक्षण ले सकेगें। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं दी जा सकेंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमएल मेघवाल, अधीक्षण अभियंता डा. संजय वाजपेयी, आरएल विश्नोई और टेली परफोरमेंस के वाइॅस प्रेसींडेस सिदार्थ कपूर सहित कई अधिकारी व अभियंता उपस्थित थे।