सामूहिक जागृति दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित
सिरोही। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में समुदाय जागृति दिवस के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया । कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती इंदिरा खत्री , सह प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार भाषण प्रतियोगिता में भूमिका माली ,करीना कंवर, ध्रुवस्वामिनी, प्रियंका देवड़ा, वैशाली रावल ,स्वाति परमार तथा स्नेहा राव ने भाग लिया । जिसमें भूमिका माली प्रथम , करीना कंवर द्वितीय तथा ध्रुवस्वामिनी तृतीय स्थान पर रही । पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जयश्री ,चेतना, विनीता, नंदिनी, रेणु मीणा तथा दीपिका ने भाग लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई । खेलकूद प्रतियोगिता कक्षा छह से आठ तक के बालिकाओं में आयोजित की गई विजेताओं को मां सरस्वती की तस्वीर एवं पुरस्कार प्रदान किए गए । कार्यक्रम को कार्यवाहक संस्था प्रधान शीतल कुमार मारु , राजेन्द्र कोठारी, श्रीमती इंदिरा खत्री ,व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम के निर्णायक इंदिरा खत्री ,वर्षा त्रिवेदी, सुमन कुमारी ,अनीता चव्हाण ,राजेंद्र कोठारी तथा गोपाल सिंह राव रहे । कार्यक्रम में महेंद्र कुमार प्रजापत, भारती सुथार ,सुमन कुमारी ,सुश्री हेमलता रावल ,श्रीमती जया दवे,दिनेश कुमार सुथार आदि स्टाफ का सहयोग रहा ।