डीसीए चौलेंज जर 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच प्रारंभ
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। शिवगंज में जिला स्तरीय 19 वर्ष आयु के क्रिकेट ट्रायल डीसीए चौलेंज जर मैच का आयोजन राजस्थान क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शिवगंज के खेल मैदान पर आयोजित हो रही है। जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी रंजी स्मिथ ने बताया कि आप डीसीए चलेंगे जर क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के कार्य के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्यन मीणा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह देवड़ा, शैतान स्वरूप मीणा, रंजी स्मिथ, अर्जुन सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह राठौड़, दिलकश खान ने रजिस्ट्रेशन में खिलाड़ियों के मूल दस्तावेज की जांच की गई। क्रिकेट प्रतियोगिता में दो टीमों के बीच मैच आयोजित हो रहा है, जिसमें प्रत्येक टीम को 50-50 ओवर का मैच खेलना होगा। मैच में खिलाड़ियों को 2 टीमों बनाया गया है, जिसमें ब्ल्यू चौंपियन व ग्रीन चौंपियन के बीच मैच आयोजित हो रही है। इसमें टॉस जीतकर ब्ल्यू चौंपियन ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ब्लू चौंपियन टीम ने 30 ओवर में 130 का स्कोर पर खेलते हुए ब्ल्यू चौंपियन के बैट्समैन राजकुमार ने 29 बॉल पर 14 रन बनाया। वहीं भाविक ने 40 बॉल पर 19 रन बनाया। वहीं ध्रुव ने 11 बॉल पर 14 रन, दिव्या सिंह 11 बॉल पर 14 रन, शैतान ने 13 बॉल पर 4 रन, हरीश ने 15 बॉल पर 3 रन का योगदान दिया। वहीं ग्रीन चौंपियन के महिपाल सिंह को 3 विकेट लेने में सफलता प्राप्त हुई। प्रतियोगिता में जिला क्रिकेट संघ के सचिव संयम लोढ़ा के निर्देशन में जिला क्रिकेट संघ के चयन समिति द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता में इस बार ग्रामीण प्रतिभा खिलाड़ियो अपना दमखम दिखा रहे हैं। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्यन मीणा, कोषाध्यक्ष ए लेवल कोच राजेंद्र सिंह देवड़ा, प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अशोक गहलोत मैच रेफरी संयोजक शैतान स्वरूप मीणा, एंपायर मीडिया प्रभारी रंजी स्मिथ, मदन रावल, भरत धवल, सुरेंद्र सिंह राठौड़, सुमेर सिंह राजपुरोहित, चेतन रावल, यशपाल सिंह, मुकेश कुमार मीणा, बलवीर सिंह, तथास्तु शर्मा, डेरिक सैमसंग नासिर हुसैन, कल्पेश कुमार, जबर सिंह, अर्जुन सिंह राठौड़, दिलकश खान, गुलजार खान, संजय पुरोहित, कल्पेश कुमार, महेंद्र सिंह, गौरव सैनी, अमित बासु, नरेंद्र सिंह, प्रकाश राज मीणा प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।