सारणेश्वर छात्रावास में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सिरोही। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरा द्वारा सारणेश्वर छात्रावास में राष्ट्रीय मतदाता दिवस, स्वच्छ भारत अभियान,कोविड-19 उचित व्यवहार एवं टीकाकरण के बारे में संगोष्ठी, प्रदर्शनी, शपथ के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व, 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर समय-समय पर साफ सफाई रखने की अपील करते हुए बताया कि जहाँ स्वच्छता है, वहां ईश्वर का वास रहता हैद्य गहलोत ने कोविड-19 उचित व्यवहार एवं टीकाकरण के बारे में भी जानकारी दी।