गणतंत्र दिवस पर फूलडर्े्स में पूर्व अभ्यास किया गया
सिरोही। गणतंत्र दिवस समारोह को अरविंद पेवेलियन में आयोजित होने वाला जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की प्रातः फाईनल फूलडर््ेस रिहर्सल में अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश मालवीय ने ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। अति. जिला कलक्टर ने स्वाधीनता दिवस पर होने वाले मीनट टू मीनट ंकार्यक्रम में मार्च पास्ट, जिसमें राजस्थान पुलिस, राजस्थान पुलिस महिला, मेवाड भील कोर, राजस्थान गृह रक्षा दल, सीनियर डिवीजन एनसीसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिरोही, एसपीसी नवीन भवन एवं गाईड रेंजर दल राबाउमावि सिरोही , यायाम व योगा प्रदर्शन (स्थानीय नागरिकगण एवं राजकीय कार्मिकों) द्धारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना थीम पर आधारित लोक कलाकारों द्धारा दो राजस्थानी गीत व भवाई नृत्य कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने ने कार्यक्रम का पूर्व अभ्यास अवलोकित करते हुए बैठक व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, बेरीकेटिंग, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य के संबंध में अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए एवं जायजा लिया। इस अवसर पर अति0 पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार जोहिया, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह चौहान, तहसीलदार नीरजा कुमारी समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।