सर प्रताप लॉ कॉलेज व स्कूल के शिक्षकों का सम्मान
जोधपुर। लॉयन्स क्लब प्रगति की ओर से सर प्रताप महाविद्यालय लॉ कॉलेज के मूट कोर्ट में आयोजित समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए सर प्रताप लॉ कॉलेज एवं सर प्रताप स्कूल के गुरुजनों व कर्मचारियों का श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और शाल भेंट कर सम्मान किया गया।
लॉयन्स क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर संजय भण्डारी ने स्वागत करते हुए कहा कि शहर की सबसे पुरानी एव प्रतिष्ठित स्कूल एवं निजी क्षेत्र की नंबर वन सर प्रताप लॉ कॉलेज के सर्वश्रेष्ठ गुरुजनों एवं कर्मचारियों का सम्मान करते हुए गर्व हो रहा है। विशिष्ट अतिथि नव शिक्षा समाज के अध्यक्ष गिरीश माथुर ने कहा कि पद, प्रतिष्ठा, यश व कीर्ति मनुष्य के जीवन मे बहुत ही कम समय के लिए रहती है। जिस प्रकार हथेली के पानी को सूर्य की रश्मिया पल भर में ही सोख डालती है, उसी प्रकार पद व प्रतिष्ठा पर गुमान नहीं करना चाहिए। उन्होंने जरूरतमंदों की सेवा करके उन्हे आत्मनिर्भर बनाने पर लायन्स क्लब प्रगति का आभार जताया। कायस्थ जनरल सभा के अध्यक्ष नरेश माथुर ने भावी पीढ़ी को भी सेवा की सीख देने की अपील की ताकि वह भी आने वाली पीढ़ी की ऐसी ही सेवा कर सके। इस अवसर पर नव शिक्षा समाज के सदस्य देशदीप माथुर, मनोनीत उपाध्यक्ष ओम भा व कमलेश माथुर ने लॉयन्स क्लब की अध्यक्ष अन्नु सेठी, सचिव विजयलक्ष्मी चौधरी एवं कोषाध्यक्ष सुनील माथुर का आभार जताया।
समारोह में सर प्रताप महाविद्यालय लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल व डाइरेक्टर डॉ. शंभू सिंह राठौड़, डॉ. मिस अंकुर सिंह पंवार, पामिला शाह, शगुन माथुर, लक्ष्मी भाटी, महिमा मिश्रा, रेणुवती राजपुरोहित, दिव्या सोनी, बीके सिंह, खुशबू माथुर, सुरभित माथुर, राजीव माथुर, अशोक गोयल, अंकुर माथुर, अनीश माथुर, कल्पना तिवारी, मंजू सोलंकी, शंकर सिंह, दशरथ सिंह, रामसिंह तथा सांवरमल उपाध्याय का श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया।