शिवगंज कार टैक्सी स्टैंड यूनियन की बैठक में चावरिया बने अध्यक्ष
शिवगंज । कार टेक्सी स्टैंड यूनियन शिवगंज की साधारण बैठक रविवार को कांबेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित की गई, जिसमें टैक्सी मालिकों व चालकों के हितार्थ सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर 6 नए नियम बनाए है।
बैठक में नई कार्यकारिणी के हुए चुनाव में दिनेश चावरिया शिवगंज को अध्यक्ष, वसंतसिंह वेरारामपुरा को उपाध्यक्ष, शेषाराम पोसालिया व लछाराम खंदरा को सचिव, जवानाराम राडबर को कोषाध्यक्ष, आरीफ खान शिवगंज को संगठन मंत्री निर्वाचित किया गया है। कार टैक्सी स्टैंड यूनियन के चुनाव होने के बाद नई कार्यकारिणी की बैठक रखी गई, जिसमें शिवगंज तहसील के अलावा अगर कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर स्टैंड पर आता है तो उसे यूनियन कार्यालय में 5100 रुपए की रसीद कटवाने, तहसील क्षेत्र के गाडी मालिक को 7 दिन में 500 रुपए प्रति गाड़ी के जमा करवाने, यह राशि हर महीने की 7 तारिख तक जमा करवाने, टैक्सी स्टैंड पर अगर कोई गाड़ी मालिक, चालक शराब पीकर आता है या किसी के साथ गाली गलोच करता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्यकारिणी की बैठक में पारित निर्णय की पालना करने, कोई चालक अपनी नौकरी छोड़कर जाता है तो इसके पहले उसे गाड़ी मालिक को पूरा हिसाब देने, इसके बाद ही घर जाने या फिर किसी गाड़ी पर रहने, प्रत्येक चालक को 1 वर्ष में बीमा शुल्क के लिए 500 रुपए यूनियन कार्यालय में जमा करवाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया है।
कार्यकारिणी के चुनाव बाद यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सभी नए पदाधिकारियों का स्वागत किया। बैठक में यूनियन के सदस्य नारायणलाल, प्रकाश कुमार, मो.सलीम, रजा खान, प्रकाश मीणा, विशाराम, राजु सांखला, रमेश राणा, रतन देवासी, दुदाराम देवासी, नारायणसिंह, सोहनलाल परिहार, नारायणलाल परिहार व जगदीश कुमार मौजूद थे।
कार्यकारिणी के चुनाव बाद यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सभी नए पदाधिकारियों का स्वागत किया। बैठक में यूनियन के सदस्य नारायणलाल, प्रकाश कुमार, मो.सलीम, रजा खान, प्रकाश मीणा, विशाराम, राजु सांखला, रमेश राणा, रतन देवासी, दुदाराम देवासी, नारायणसिंह, सोहनलाल परिहार, नारायणलाल परिहार व जगदीश कुमार मौजूद थे।