सीएचसी पिंडवाडा के कोविड टीकाकरण वैक्सीन सेंटर का लिया जायजा
सिरोही। जिले में चिकित्सा संस्थानों में संचालित कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटरों का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां की गतिविधियों का अवलोकन करते हुए संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिंडवाडा के कोविड-19 टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सीएचसी पिंडवाडा के कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीन सेंटर में प्रभारी एवं अन्य समस्त स्टाफ को वैक्सीन लगाने की पूरी प्रक्रिया बताई। उन्होंने बताया की एक कक्ष को प्रतीक्षालय कक्ष, दूसरा कक्ष टीकाकरण कक्ष व तीसरा कक्ष निगरानी कक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने बताया की दस्तावेजों की जांच के बाद टीकाकरण के लिए भेजा जाएगा। जिस व्यक्ति को वैक्सीन दी जाएगी, उसे 30 मिनट के लिए निगरानी कक्ष में चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाएगा। निरिक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. एसपी शर्मा, मेल नर्स प्रथम बलबीर सिंह साथ थे।