सबके सहयोग से शहर का विकास करना ही हमारा लक्ष्य: चारण
- नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान, विकास का लिया संकल्प
सिरोही। आबूरोड के विकास के संकल्प के साथ आबूरोड के नवनिर्वाचित पार्षदों का मान सम्मान किया गया। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के ग्लोबल ऑडिटोरियम में आयेाजित कार्यक्रम में बोलते हुए नगरपालिका आबूरोड के अध्यक्ष मगनदान चारण ने कहा कि शहर का विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। इसलिए हमें मिलजुल कर कार्य करने की जरूरत है। चाहे पक्ष हो या विपक्ष सबका लक्ष्य अपने स्थानीय स्तर का विकास होना चाहिए, ताकि प्रत्येक शहर निवासी को सुख मिल सके। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के रसिया सेवाकेन्द्रों की प्रमुख राजयोगिनी बीके चक्रधारी ने कहा कि सुख और सुविधा जुटाना ही केवल हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए। इससे मन में कई तरह की विकृतियां भी आ जाती है। लोगों की सेवा करना और जीवन में मूल्यों को अपना ही सही मायने में विकास की परिभाषा है। संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने कहा कि जब हम अपने शहर का विकास करेंगे तो इससे आस पास के लोग प्रभावित होंगे। शहर के विकास से ही जिले और प्रदेश के साथ देश का विकास होगा। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में उमंग उत्साह बढ़ेगा और विकास के नए आयाम मिलेंगे। कांग्रेस के भवनीष बारोट ने कहा कि हम सब को मिलकर विकास के मामले में सकारात्मक माहौल बनाना चाहिए। हम सभी पार्षद मिलकर ऐसे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सकारात्मक भूमिका निभाए। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के पीआरओ बीके कोमल ने कहा कि शहर की सरकार के नुमाईंदों का सम्मान और स्वाभिमान बना रहे इसके लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान लगातार प्रयास करेगी कि आबूरोड के पार्षदों के लिए नियमति आयोजन होता रहे। कार्यक्रम का संचालन बीके शिविका ने किया। इस अवसर पर बीके रामसुख मिश्रा, बीके मोहन, बीके जगदीश, बीके सत्येन्द्र, बीके धीरज, बीके भानू, बीके सचिन, बीके रमेश, बीके देव, बीके देउ, बीके दलजीत, बीके उपेन्द्र, बीके अमरदीप समेत कई लोग उपस्थित थे।