कॉलेज से निकाली कोरोना जागरुकता रैली
सिरोही | एसपी कॉलेज की ओर से शुक्रवार को जनजातीय क्षेत्र में कोरोना जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में छात्रों ने जनजातीय क्षेत्र में आदिवासियों में कोरोना से बचाव का संदेश देकर मास्क बांटे गए एवं मास्क की महत्ता को बताया। इस क्षेत्रों में कॉलेज की ओर से करीब 500 से अधिक मास्क का वितरण किया गया। कॉलेज निदेशक आशुतोष पटनी ने कोरोना जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रेवाना किया। इसमें कॉलेज के विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय एवं कंप्यूटर संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों समेत कॉलेज के डीन अकादमी प्रो. जेआर लौहार, डीन प्रशासन मनीष परमार एवं विज्ञान संकाय से हितेश सुथार, दिनेश सेन तथा अंशु नरुका ने भाग लिया।