राजस्थान राजस्व अम्बेडकर संघ की बैठक में बामणिया बने जिलाध्यक्ष
सिरोही । शहर के संगठन घाट पर शनिवार को राजस्थान राजस्व अम्बेडकर संघ की प्रथम जिला स्तरीय बैठक बाबूलाल सपोल व आरआई मोहनलाल डांगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राजस्व विभाग के एसटी, एससी के कर्मचारियों के समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस मौके सर्वसहमति से कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर शंकरलाल बामनिया को मनोनीत किया गया।
इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अचलाराम आरआई, महासचिव पद पर भुरभाई, संयुक्त सचिव पद पर रेवंतराम, संगठन सचिव पद पर अशोक खोड, कोषाध्यक्ष पद पर लालाराम, प्रसार मंत्री पद पर प्रभुराम गरासिया को चुना गया। साथ ही संरक्षक के रुप में बाबूलाल सापेला, मोहनलाल, कालूराम, रणछोडऱाम व सलाहकार के रुप में सूर्यप्रकाश, चन्द्र शेखर व मदनलाल को नियुक्त किया गया। इस मौके मनोजकुमार, कालूराम, कैलाश गर्ग, मदन सोलंकी, अर्जुनराम, गोविंदलाल व मनीष राणा मौजूद थे।