मिस्टर जोधपुर के लिए बॉडी बिल्डिंग ट्रायल 10 जनवरी को
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मिस्टर जोधपुर के लिए 10 जनवरी को प्रताप नगर स्थित ऋषि फिटनेस सेंटर मे बॉडी बिल्डिंग ट्रायल आयोजित की जाएगी।
जोधपुर बॉडी बिल्डिंग संघ के उपाध्यक्ष तथा आयोजन सचिव नौशाद अंसारी ने बताया कि मिस्टर जोधपुर के लिए अलग-अलग भार वर्गों में 10 जनवरी सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक बाँडी वेट लिया जाएगा। व दोपहर 1 बजे ट्रायल का रखा गया है। सचिव प्रसन्न तेजी ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि जोधपुर बांडी बिल्डिंग टीम का अलग-अलग भार वर्गों में चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी दिनांक 24 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाली 48वीं सीनियर मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जोधपुर प्रतिनिधितव करेंगे। नौशाद अंसारी ने बताया कि टॉयल के दौरान कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी गाइड की पालना जरूरी है। बिना मास्क खिलाड़ी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही दो फीट दूरी व सैनेटाइजर का उपयोग जरूरी होगा।