संत ललितप्रभ का जोधपुर में आगमन एक को
जोधपुर। संत ललितप्रभ महाराज एवं डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागर महाराज का एक जनवरी को जोधपुर में आगमन होगा।
साधना स्थली संबोधि धाम के अध्यक्ष सुखराज मेहता एवं महामंत्री अशोक पारख ने बताया कि संत इंदौर के महावीर बाग में अपना चातुर्मास पूर्ण करके जोधपुर आ रहे हैं। कोविड-19 के चलते चातुर्मास में चैनल पर प्रसारित लाइव प्रवचनों को देश और विदेश के लाखों लोगों ने घर बैठे लाभ लिया था।
इस अवसर पर संतों की कायलाना चौराहा स्थित संस्कृति अपार्टमेंट में प्रात: 9.30 बजे अगवानी की जाएगी। वहां से वे श्रद्धालु भाई बहनों और गुरुभक्तों के साथ 10 बजे संबोधि धाम पहुंचेंगे। वहां उनका उद्बोधन एवं नव वर्ष की बड़ी महामांगलिक होगी। समारोह में सभी गुरु भक्तों के लिए मास्क पहनना एवं सोशल दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।