राज्य सरकार ने हाल ही में एक साथ 71 चिकित्सकों की नियुक्ति सिर्फ पाली जिले में
सेवा भारती समाचार।
पाली। पाली जिले के लोगों को इलाज के लिए अब दूरदराज नहीं भटकना पड़ेगा। राज्य सरकार ने हाल ही में एक साथ 71 चिकित्सकों की नियुक्ति सिर्फ पाली जिले में जो की है। इससे पाली जिले के रिक्त चिकित्सा संस्थानों को सौगात मिली है।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि पाली जिले के लिए राहत भरी खबर है कि राज्य सरकार ने सरकार के सफलतम दो वर्ष के उपलक्ष में पूरे राज्य में एक साथ करीब 1992 डाॅक्टरों की सूची जारी कर इन्हें अलग-अलग जिलों में नियुक्ति करने के आदेश जारी किए है। इसकी पालना में पाली जिले में 71 चिकित्सकों को नियुक्त किया है। पाली जिले में अब कोई भी चिकित्सा संस्थान डाॅक्टर विहीन नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि इन 71 चिकित्सकों को 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तथा 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। उन्होंने बताया कि पाली जिले के जोजावर व कुशालपुरा सीएचसी पर 5-5 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई। इसी तरह निमाज, बेड़ा सीएचसी में 4-4, सोजतरोड, खारची, बगड़ी नगर, सांडेराव व मणिहारी सीएचसी पर 3-3 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई। वहीं कोसेलाव, रास, चंडावल नगर व सिरियारी सीएचसी में 2-2 चिकित्सकों को लगाया गया। इसी तरह रायपुर, रानी, रोहट व जैतारण सीएचसी में 1-1 डाॅक्टर लगाया गया। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेण्डा व आनंदपुर कालू में 2-2 चिकित्सकों को नियुक्त किया गया। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलून्दा, जवाली, बलाड़ा, गुडा रामसिंह, लांबिया (पाली), चाणोद, भारूंदा, बेड़कलां, पनोता, बाबरा, चामुण्डेरी, धनला, रामगढ़ चांग, बांकली, बामनेरा, बीजापुर, लांबिया (जैतारण), पाटवा, निम्बोल, पीपाड़ा, गिरी व सेवरिया में एक-एक चिकित्सक की नियुक्ति की गई।