क्रिसमस पर मुस्लिम बच्चों ने कौमी एकता की मिसाल पेश की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। क्रिसमस डे के अवसर पर ईदगाह, हाकमबाग व बलदेवनगर के रहने वाले 11 बच्चों ने सांता क्लॉज़ की वेशभूषा पहनकर अलग अलग चर्च में जाकर क्रिसमस की बधाई दी। इन बच्चों ने अलग अलग चर्च में जाकर मसीही समाज के मित्रों परिजनों को केक खिलाकर कौमी एकता की मिसाल पेश की। इन बच्चों में समीर, अर्शी नाज़, असमा खानम, साहिल, आलिया, मोहम्मद, अनिका, शयान, शाबाज़, शफीकुर्रहमान, अदीबा, आफ़िया उपस्थित थे। इन बच्चों ने चर्च में कैरल्स भी गाये और खूब एन्जॉय किया। चर्च में इन बच्चों ने विश्व को कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना भी की। इस अवसर पर मसीही समाज के अनुयायियों ने सांता क्लोज की ड्रेस पहने इन बच्चों के साथ सेल्फी क्लिक की और जरूरतमंद व गरीब बच्चों को उपहार भी दिए।