सेवा भारती को आवंटित भूमि निरस्त करने पर हिंदूवादी संगठन आक्रोशित

  • कलेक्टर व आयुक्त को दिया ज्ञापन
  •  निरस्त कार्रवाई को तानाशाही व राजनीतिक द्वेषता बताया

– जयन्तिलाल दाणा

सिरोही। समग्र हिंदू समाज के लोक कल्याण व समरसता के सेवा कार्य में कार्यरत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घटक सेवा भारती संस्थान सिरोही को पूर्ववर्ती बोर्ड बैठक में लिए प्रस्ताव अनुसार राज्य सरकार द्वारा आवंटित भूमि को वर्तमान नगर परिषद बोर्ड सिरोही द्वारा निरस्त करके नीलामी की कार्रवाई अमल में लाने की कोशिश का कड़ा विरोध करते हुए भाजपा पार्षद दल समेत हिन्दू वादी विविध संगठन ने जिला कलेक्टर एवं आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सेवा भारती को आवंटित की गई भूमि को यथावत रखने की मांग की। ज्ञापन में कड़ी चेतावनी देते हुए लिखा गया कि आवंटित भूमि यथावत रखें अन्यथा उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार की अन्य गतिविधियां अन्य को आवंटन या नीलामी की गई तो इसका हिंदू समाज पर व्यापक असर होगा और उसके फलसवरूप कडे विरोध प्रदर्शन व प्रतिकार के साथ लोग सड़कों पर उतरेंगे।

  • जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ का लगाया आरोप

भाजपा पार्षद दल समेत जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, सेवा भारती जोधपुर प्रांतमंत्री चंपत मिस्त्री, सेवा भारती जिलाध्यक्ष देवाराम कुमार, विश्व हिंदू परिषद के रेवाशंकर रावल, एबीवीपी के जिला संयोजक शैतान कुमार आदि की अगुवाई में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों संस्था व विचार परिवार के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ नगर परिषद आयुक्त महेंद्रसिंह चौधरी से मिलकर उन्हें लिखित ज्ञापन देते हुए आरोपों में कहा कि सिरोही शिवगंज विधानसभा क्षेत्र में अहंकार व तानाशाही शासन की सीमाए लगातार जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है और इस दुर्भावना प्रेरित कार्य प्रणाली का करारा जवाब दिया जाएगा। आरोपों में लिखा गया कि राजनीतिक द्वेषतापूर्ण वैचारिक खिलाफत की यह उद्दंडता की कार्यशैली हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खेलने के लिए कांग्रेस नेता जिम्मेदार है।

  • संस्था के साथ यह कुठाराघात

ज्ञापन में बताया कि पूर्व में आवंटित नेहरू पार्क के पास वाली खाली पड़ी भूमि को नियमानुसार सेवा भारती को आवंटन की कार्रवाई की गई थी, जिसे गत बोर्ड बैठक में बदनियति पूर्वक बिंदु को सम्मिलित करके आवंटित उक्त भूमि को नीलामी किए जाने हेतु विचार के लिए रखा गया और भाजपा व अन्य पार्षदों के द्वारा संस्था को आवंटन होने की जानकारी दिए जाने व नीलामी या अन्य प्रयोजन पर सख्त आपत्ति किए जाने के बावजूद क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा के कथन पर निदेशालय जयपुर को उक्त भूमि के संबंध में मार्गदर्शन हेतु लिखा गया, कहा कि जो कि अनुशासित तरीके से समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास सहित सुदृढ़, समृद्ध राष्ट्र निर्माण एवं लोक कल्याण सहित राष्ट्रवाद की आधारभूत विचारधारा से जुड़ी पूरी निष्ठा से जुटी देश की सबसे बड़ी संस्था के साथ यह कुठाराघात है।

  • समाजिक समरसता को आघात

ज्ञापन में बताया गया कि हमेशा भारत माता की जय के उदघोष के साथ अपने सैद्धांतिक अधिष्ठानों में राष्ट्रीय अखंडता के लिए समर्पित, कार्यरत संस्थान को आवंटित भूमि अब निरस्त करवाने का वर्तमान नगर परिषद बोर्ड द्वारा कुत्सित प्रयास निंदनीय है और नगर परिषद सिरोही का यह कदम घातक सिद्ध होगा तथा इससे सामाजिक समरसता को आघात पहुंचेगा। इसमें यह भी लिखा गया कि सेवा भारती समस्त समाज के वंचित शोषित, पीड़ित, दलितजनों के बीच में विगत कई वर्षों से सेवा, संस्कार,स्वावलंबन, शिक्षा, सेवा प्रकल्प आदि के क्षेत्र मे व्यापक कार्य कर रही है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करता है उसके शुभ प्रयोजन के लिए आवंटित भूमि को षडयंत्र पूर्वक निरस्त करने की प्रक्रिया से हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत होना सुनिश्चित है और जबरदस्त आक्रोश फूटने की संभावना प्रबल हुई है।
नहीं तो होगा आंदोलन
बताया गया कि सेवा भारती ने कोरोना काल में भी अभूतपूर्व सेवा कार्य किया और उसे सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्यों का बेस्ट वार्ड भी मिला है, इस प्रकार के समाज में सभी वर्गों के उत्थान में कार्यरत गैर वाणिज्यिक संस्थान के लिए सिरोही मुख्यालय पर भूमि आवंटन किया जाना जरूरी है और अगर इसे निरस्त किया गया तो यह समग्र हिंदू समाज व लोकहित में नहीं होगा और आंदोलन किया जाएगा।

  • इनकी रही उपस्थिति

ज्ञापन देते समय सेवा भारती नगर अध्यक्ष कपूराराम माली, पार्षद गोपाल माली, मगनलाल मीणा, श्रीमती गीता पुरोहित, प्रवीण राठौड़, अरुण ओझा, गोविंद माली, हंजादेवी पटेल, मीडिया प्रभारी चिराग रावल, नगर महामंत्री जब्बरसिंह चौहान, सेवा भारती जालौर विभाग मंत्री प्रभुराम देवासी, जिलामंत्री राकेश व्यास, कोषाध्यक्ष सौरभ पुरोहित, मन की बात के मांगूसिंह बावली, उपाध्यक्ष प्रकाश पटेल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख जयेश माली, बाबू सिंह माकरोडा, कांतिलाल पुरोहित, निम्बाराम देवासी,महिपालसिंह चारण, मंत्री राहुल रावल, हरिकिशन रावल अनिल प्रजापत, सुनील गुप्ता, चुन्नीलाल पटेल, इंदरसिंह मकवाना, कांतिलाल सेन समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस समाचार का फोटो नंबर 3 भेजा है।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button