रोटरी क्लब सिरोही को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने दिया रोटरी इंटर नेशनल चार्टेड
सेवा भारती समाचार
सिरोही | रोटरी क्लब सिरोही को रोटरी इंटर नेशनल क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को क्लब को चार्टड प्रदान किया। क्लब के सदस्यों ने डीजी का सम्मान एवं स्वागत किया। इसके बाद सिरोही क्लब आधिकारिक तौर से अस्तित्व में आ गया एवं अपनी समाज सेवा की गतिविधियां शुरू कर समाज के लिए अपना योगदान देगा। इस मौके सिरोही क्लब के प्रेजिडेंट नरेन्द्र सिंह डाबी, क्लब सेक्रेटरी राजेन्द्र रावल, कोषाध्यक्ष राजीव चौरसिया, चार्टड सदस्य विजय जैन, शुशील प्रजापत, किशन प्रजापत, सतीश अग्रवाल, विजय पटेल व शिरिष हरण मौजूद थे।