लखपत चौकी से हुआ साइक्लोथॉन का आगाज
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। भारत और पाकिस्तान के मध्य 1971 में हुए युद्ध व भारत की विजय की स्वर्ण जयंती के मौके पर जोधपुर स्थित आर्मी की कोणार्क कोर की ओर से आयोजित साइक्लोथॉन का आगाज गुजरात के लखपत चौकी से किया गया। साइक्लोथोन में 20 प्रतिभागियों की रिले टीमों द्वारा राजस्थान व गुजरात में 1971 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। यह अभियान जैसलमेर के लोंगेवाला में समाप्त होगा। टीम में भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय तटरक्षक और बीएसएफ के अधिकारी भी शामिल है।
सीमावर्ती लखपत के पास एक चौकी से केप्टन गुमानसिंह झाला ने साइक्लोथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया। केप्टन झाला ने 1965 और 1971 के भारत-पाक दोनों युद्धों में भाग लिया था। साइक्लोथॉन के दौरान टीम कच्छ के विशाल रन से गुजरी। हाजीपीर, खावड़ा के पार 200 किलोमीटर की दूरी तय करके भुज में समाप्त हुई। इस बीच में बाल्ड ईगल ब्रिगेड द्वारा एक भूतपूर्व सैनिक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बाल्ड ईगल ब्रिगेड और जीकेजीएच-कच्छ के डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया गया। जिला सैनिक बोर्ड कच्छ, एसबीआई भुज और जिला आयुक्त कच्छ की ओर से पूर्व सैनिकों की शिकायतों का निवारण किया गया। साथ ही कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। अगले चरण में साइक्लोथॉन भचाऊ होते हुए भुज से राधनपुर की 230 किलोमीटर की यात्रा करेगी।