नगर निगम उत्तर में राजस्व, विधि, संस्थापन और लेखा शाखा के अधिकारियों की बैठक आयोजित
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। नगर निगम उत्तर की महापौर कुन्ती देवड़ा ने राजस्व, विधि, संस्थापन और लेखा शाखा के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान महापौर कुंती देवड़ा ने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी सुबह 9.30 बजे कार्यालय पहुंचे और 6 बजे तक कार्यालय समय के दौरान अपनी सीट पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन अपने विभिन्न कार्यों को लेकर नगर निगम आते हैं लेकिन जब उन्हें संबंधित शाखा के लिपिक सीट पर नहीं मिलते हैं तो उन्हें काफी दिक्कतें होती है। महापौर ने कहा कि कोई भी कर्मचारी ऑफिस समय के दौरान अपनी सीट नहीं छोड़ेंगे और इसके लिए समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम कार्यालय की नियमित रूप से सफाई और सैनिटाइजेशन करवाने के भी निर्देश दिए। विधि शाखा की बैठक के दौरान महापौर कुन्ती देवड़ा ने कहा कि विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का नगर निगम उत्तर व नगर निगम दक्षिण में विभक्ति करण कर उसकी सूची बनाई जाए, साथ ही जिन लंबित प्रकरणों में जवाब दावा पेश नहीं किया गया है उनमें जल्द से जल्द जवाब दावा पेश कर नगर निगम का पक्ष रखा जाए ताकि प्रकरणों का निस्तारण जल्द हो सके। बैठक में पैनल अधिवक्ताओं का नया पैनल बनाकर राज्य सरकार को अनुमोदन के लिए भेजने के निर्देश दिए गए। लेखा शाखा की बैठक के दौरान 14 वित्त आयोग व पांचवें वित्त आयोग (राज्य) का अनुदान दोनों नगर निगम को अलग-अलग आवंटित करने के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी कर्मचारियों के वेतन बिल समय पर बनाने और कर्मचारियों के वेतन से होने वाली कटौती को संबंधित खाते समय बद्ध तरीके से से जमा करवाने की भी हिदायत दी गई। नगर निगम का राजस्व बढ़ाने को लेकर नई यूनीपोल साइड चिन्हित करने, मोबाइल टावर से प्राप्त होने वाली आय का रिव्यू करने, ट्रेड लाइसेंस जारी करने व नगरीय विकास कर वसूल करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, उपायुक्त अयूब खान, उपायुक्त आकांक्षा बैरवा, विधि अधिकारी कृपावती हर्ष, पार्षद मयंक देवड़ा, कार्यालय अधीक्षक सलामत उल्ला खान सहित संबंधित शाखा के लिपिक उपस्थित थे।