सखी वन स्टॉप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार जोशी के निर्देशानुसार सखी वन स्टॉप सेन्टर का आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिद्वेश्वर पुरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेन्टर में निवासरत महिलाओं तथा उपस्थित कर्मचारियों को विधिक सहायता की जानकारी दी गयी तथा सेन्टर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सचिव पुरी ने बताया कि सखी केन्द्र का उद्देश्य उत्पीडि़त महिला को एक ही स्थान पर आपातकालीन राहत सेवाएं, चिकित्सकीय/मनोचिकित्सकीय सेवाएं, पुलिस सहायता, परामर्श सुविधाएं, कानून संबंधी सहायता एवं अस्थाई आवास आदि सुविधाएं तत्काल नि:शुल्क उपलब्ध करवाना हैं। साथ ही यह केन्द्र 24 घण्टे संचालित होता है तथा पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी एवं परामर्शदाता (केस वर्कर) केन्द्र में 24 धण्टे उपलब्ध रहेंगे। निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाइड लाइन के तहत अपनाई जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रबन्धक किरण शर्मा मौजूद रही।