पौधारोपण के बाद पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। जिला प्रशासन के वृक्ष लगाओ हरियाली बढाओ व स्वच्छता अभियान के तहत रावण का चबूतरा मैदान परिसर में उपमहापौर किशन लड्ढा, पूर्व महापौर व पार्षद डॉ संगीता सोलंकी, पार्षद अमरलाल बर्गी, पार्षद नरेशचंद्र जोशी और शशिकुमार सोलंकी की मेजबानी में सोजती गेट व्यापारी संस्था एवं रामेश्वर महादेव मंदिर पब्लिक ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट विजय शर्मा और सहयोगी पंकज जांगिड़ ने पौधरोपण व श्रमदान किया। साथ ही मैदान परिसर मे चल रहे निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों को मास्क भेंट कर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया।