रावण का चबूतरा मैदान परिसर में 51 पौधे लगाए
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला प्रशासन के वन महोत्सव अभियान के तहत सोजती गेट व्यापारी संस्था, रामेश्वर महादेव मन्दिर पब्लिक ट्रस्ट व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान मे रावण का चबूतरा मैदान परिसर में 51 पौधे लगाए गए। जिला प्रशासन के वन महोत्सव व हरियाली बढ़ाने के आह्वान पर सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत संभागीय आयुक्त डॉ. संमित शर्मा, नगर निगम सीईओ रोहिताश्व तोमर के निर्देश पर महामण्डलेश्वर स्वामी डॉ. शिव स्वरुपानंद सरस्वती के सान्निध्य में संस्था के सचिव एडवोकेट विजय शर्मा, सहयोगी पंकज जांगिड़ के नेतृत्व में निगम के सीएसआई सुशील घोष, रिषीकुल धाम के सुशांत पांडे ज्ञानाराम, राजेश परिहार तेजाराम, चिराग मास्टर लैलिन सिंह पर्यावरण प्रदीप शर्मा, पप्पु राम विश्नोई, शनिधाम के पुजारी श्रवण वैष्णव हीरालाल जांगिड़, मधराज दिनेश परमार, ईश्वर जांगिड़, शनि धाम के पुजारी श्रवण वैष्णव, केशव सिह मेजबानी में व खिलाडिय़ो के सहयोग द्वारा रावण का चबूतरा मैदान परिसर में विधिवत पूजा कर विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाए गए। संस्था के सचिव एडवोकेट विजय शर्मा ने स्वामी डॉ. शिव स्वरुपानंद सरस्वती को दुपट्टा पहना कर व अन्य सभी का स्वागत कर मास्क भेंट किए और गर्म आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया।