कोविड-19 हेल्प डेस्क का विधायक लोढा ने जायजा लिया
सेवा भारती समाचार
सिरोही। जिला अस्पताल सिरोही के कोविड-19 हेल्प डेस्क का क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा ने जायजा लिया गया।
विधायक संयम लोढा ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, एवं भर्ती मरीजो कि स्थिति के बारे में व उन्हे दिये जा रहे ईलाज के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दर्षन कुमार ग्रोवर से विचार विमर्ष कर विस्तृत जानकारी ली गई। कोविड-19 वैष्विक महामारी के दौर में कार्मिकों द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुये रह गई कमियों का तत्काल निवारण करने हेतू निर्देष दिये गये। विधायक संयम लोढा ने कोरोना संक्रमित मरीजों के प्लाज्मा थैरेपी चिकित्सा पद्वती पर भी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सिरोही से विमर्ष किया गया। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने प्लाज्मा डोनेषन कैम्प का आग्रह किया उपस्थित निवेदकों में श्री राजेष जैन, मकसूद भाई, सुरेष सगरवंषी, राजेन्द्र रावल, राजीव चौरसीया, षीरीष हरण, सुषील प्रजापत, प्रकाष प्रजापती उपस्थित थे। उपस्थित सिरोही सेवा समिति के सदस्यों को श्रीमान विधायक द्वारा कहा गया कि प्लाज्मा डोनेषन केम्प मेडिकल कॉलेज स्तरीय होने से स्थानीय स्तर के इच्छुक योग्य डोनर कि लिस्ट चिकित्सालय प्रषासन को उपलब्ध करवाये ताकि षीघ्र ही केम्प बाबत नियम संगत प्रक्रिया निष्पादित की जा सके।