जिला कलक्टर ने कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सेवा भारती समाचार
पाली। कोरोना सक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला कलक्टर अंश दीप ने कोरोना जागरूकता वीडियो व ओडियो रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना किया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ.तेजपालसिंह, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी रामदयाल राठौड़ मौजूद रहें।
जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन में कोरोना डर कम होता जा रहा है ओर वे इस संक्रमण को गंभीरता से नही इसके गाईड लाइन का पालन पूर्ण रूप से नहीं कर रहे है जिससे सक्रमण बढ़ रहा है लोगों मंे कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने के लिए जागरूकता वाहन चलाया गया है जो आगामी दस दिन तक प्रत्येक ब्लाॅक में जाकर आमजन को ओडियो व विडियों के माध्यम से संदेश देगें इसके साथ ब्लाॅक मुख्यालय पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पंचायत समिति के विभिन्न क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में माईक के जरिए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने के संदेश देने के साथ ही पोस्टर चस्पा कर प्रचार सामग्री का वितरण करेंगे। इसके अलावा भी जिले के शहरी क्षेत्रों में ओटो रिक्शा के माध्यम से भी प्रचार करवाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना की अब तक कोई वैक्सीन या दवा नही बनी है सावधान रखते हुए प्रोटोकाॅल की पालना से ही बचाव संभव है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे खुद के स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखें ओर सावधानियों की पालना करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि जिले में समय-समय लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधिया रैली, ओटो रिक्शा, प्रतियोगिताए, रंगोली आदि के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया है यही प्रक्रिया आगे भी जारी रखने के उद्वेश्य से जागरूकता रथ पूरे जिले में चलाया जा रहे है। इसके साथ पाली शहर में ओटो रिक्शा एवं नगर परिषद के कचरा वाहन के माईक सिस्टम से भी प्रचार किया जा रहा है। जिले के सभी विकास अधिकारियों एवं नगर निकाय के अधिशाषी अधिकारियों को भी अपने-अपने स्तर पर ओटो रिक्शा व टिपर वाहनों के माध्यम से कोरोना से सावधान रहकर सुरक्षा के उपाय अंगीकार करने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा है। उन्होंने व्यापारिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे अपने स्तर से कोरोना से बचाव के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुमोदित होर्डिग्स, पोस्टर, पेम्पलेट छपवाकर इस कार्य में सहयोग करने को कहा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. तेजपालसिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना आवश्यक हैं। उन्होंने आमजन को नो एंट्री नो मास्क का कड़ाई से पालना करने के साथ दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नही थुकने की हिदायत देते हुए कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर विक्रमसिंह, नरपतसिंह, सम्पतराज, मिनाक्षी सहित कई जन उपस्थित थे।
सोजत में कोरोना से बचाव के लिए प्रदर्शनी व वीडियो का प्रदर्शन : सोजत उपखण्ड़ स्तर पर प्रदर्शनी आयोजन के साथ ही कोरोना से जागरूकता के लिए वीड़ियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व सोजत ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रथ द्वारा माईक से प्रचार प्रसार किया एवं गांवों में पोस्टर, चस्पा कर पेम्पलेट का वितरण किया गया।