पर्यवेक्षक नियुक्त किए
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला नर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण के लिए निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
आदेश के तहत प्रबंध निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, जयपुर कैलाश चंद वर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री वर्मा को आउ, बावड़ी, चामू, देचू, लोहावट, मण्डोर, केरू, फलौदी, सेखाला पंचायत समितियां आवंटित की गई है। इस अवधि में संबंधित पर्यवेक्षक का सर्किट हाउस में निवास रहेगा तथा स्थानीय दूरभाष संख्या संख्या 0291-2511705 है।