रिक्त रही सीटों पर प्रवेश जारी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। तकनीकी शिक्षा (पॉलिटेक्निक) के अंतर्गत राज्य के राजकीय एवं निजी सह शिक्षा एवं महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के सत्र 2020-21 के लिए प्रथम वर्ष इंजीनिरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में ऑन लाइन प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत रिक्त रही सीटों पर संस्थान स्तर पर सीधे प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
निदेशक तकनीकी शिक्षा के बताया कि छात्रों को इण्डस्ट्रीज की डिमाण्ड अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध हो पाऐ, इसके मददेनजर इस वर्ष के ऐसी रोजगारन्मुखी नवोदित शाखाएं जैसे इलेस्ट्रॉनिक्स( रोबोटिक्स), साईबर फोरेंसिक एवं इन्र्फोमेशन सिक्यूरिटी मेकाट्रॉनिक्स, विजुअल ग्राफिक्स, फेशन एवं टेक्सटाईल डिजाइन तथा फैशन डिजाइनिंग राज्य के के 19 राजकीय पॉलिटेक्नि महाविद्यालयों में प्रारंभ की गई है जिससे राज्य के विद्यार्थियों को इन रोजगारोन्मुखी ब्रांचों में प्रवेश का मौका मिले एवं युवा बेहतर शिक्षा के साथ अच्छा रोजगार कर सके। अत इन नवीन ब्रांचों में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक छात्र आवेदन करे।
आवेदन फार्म तकनीकी शिक्षा निदेशालय की वेब साइट पर उपलब्ध हे। पूर्ण रूप से भरा आवेदन मय दस्तावेजों के इच्छित संस्थान के 300 रूपए नकद अथवा डीउी शुल्क के रूप में जमा करवा सकते है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता 10 वीं की परीक्षा राजस्थान बोर्ड या उसके समकक्ष परीक्षा गठित एवं विज्ञान विषयों सहित 35 प्रतिशत अंको से उत्र्तीण की है। नॉन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता 10 वी की परीक्षा राजस्थान बोर्ड या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। महिला अभ्यर्थियों के लिए छात्रावास सुविधा भी उपलब्ध है। इंजीनियरिंग पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए जानकारी हेल्प डेस्ट नंबर 0291-2849439 एवं नॉन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जानकारी 0141-2706688 से प्राप्त की जा सकती है।