एमआरआई करवाने के लिए घर बैठे रजिस्ट्रेशन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना महामारी के मद्देनजर मथुरादास माथुर अस्पताल में एमआरआई के लिए आने वाले मरीजों को अब घर बैठे रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा दी गई है।
एमडीएमएच में एमआरआई करने वाली एजेंसी के व्यवस्थापक ने बताया कि कोविड 19 के चलते जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन जारी की हुई है। इसी के तहत रियायती व सरकारी दर पर होने वाली एमआरआई के लिए मरीज व्हाम्ट्सएप व मोबाइल नंबर 9509768917 व 9001064212 पर रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ समय भी बुक करवा सकेंगे। इससे उन्हें अस्पताल में बेवजह भीड़ से बचाव होगा और समय पर जांच करवा कर लौट सकेंगे।