विभिन्न सडक़ों का पेचवर्क जारी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के विभिन्न जोनों में मानसून से क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों के डामरीकरण तथा पेचवर्क का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न सडक़ों का पेचवर्क कार्य प्रगतिरत है तथा विभिन्न स्थानों पर आगामी दिनों में शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
निदेशक अभियांत्रिकी एलआर विश्नोई ने बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 12वीं रोड़ चौराहा से डीपीएस चौराहा होते हुए बोरानाड़ा टोल रोड़ तक सडक़ (मुख्य पालरोड़), आखलिया चौराहे से तिलवाडिया फाटे तक सडक़ (चौपासनी रोड़), घडी तिराहे से चौपासनी रोड़ तक सडक़ (पाल लिंक रोड़) तथा अणदाराम चौराहे से डालीबाई मंदिर होते हुए राजीव गांधी नगर योजना तक की विभिन्न उपरोक्त सडक़ों का पेच मरम्मत कार्य 15 अक्टूबर तक किया जायेगा। उक्त समस्त सडक़ मार्गों हेतु पेचवर्क कार्य सम्पादित होने तक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाए जिससे पेचवर्क कार्य पूर्ण हो सकें।