मास्क का वितरण, जागरूक किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना से बचाव के लिए दुकानों एवं बाजार में बिना मास्क के नहीं रहने के लिए दुकानदारों एवं आमजन को अनुरोध किया गया एवं आपस में उचित दूरी रखने, प्रत्येक दुकानों में सैनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग करने एवं अपनी दुकानों के आसपास नहीं थूकने का अनुरोध किया गया।
ओम प्रकाश चोपड़ा ने बताया कि दुपहिया वाहन चालकों को अनुरोध किया गया कि वे बिना मास्क एवं बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाए। चार पहिया वाहन चालकों से अपील की गई कि वे बिना मास्क के एवं बिना सीट बेल्ट के गाड़ी नहीं चलाए। इसके साथ ही मास्क का वितरण किया गया जिसमें सुंदर कन्हैया मार्केट कटला बाजार के नरेश जैन, जसवंत राज सोनी, अशोक मंत्री, खेमाराम, तुलसी भाई, अमरचंद जैन, रोहित संचेती, दिलीप चोपड़ा, अनिल चौपड़ा, जयंतीलाल बच्छावत इत्यादि व्यापारियों ने सहयोग करने की शपथ ली।