कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन पर कार्यवाही
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी रहा। निगम ने कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 179 लोगों के चालान बनाएं। निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम ने विशेष अभियान चलाया है। बार-बार अपील किए जाने के बावजूद भी मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। तोमर ने बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मास्क नही पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 179 लोगों के चालान बनाकर 19 हजार 700 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की।