आमजन को पूर्व सूचना देने के निर्देश
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने जोधपुर शहर की विभिन्न सडक़ों के निर्माण, मरम्मत व पेचवर्क के दौरान आमजन की सुविधा के लिए पूर्व सूचना व यातायात प्रबन्धन के संबंध में संबंधित अधिकारियों व विभागों को निर्देश जारी किए। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि कई बार ऐसे कार्यो के किए जाने पर बिना पर्वू सूचना के कार्य प्रारंभ कर दिया जाता है।, इससे जोधपुर शहर के आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है इस दौरान यातायात पुलिस को सूचित भी नहीं किया जाता व यातायात पुलिस द्वारा मरम्मत कार्य के रास्ते को अचानक बदलाव कर देने से आमजन को परेशानी हो जाती है। संभागीय आयुक्त ने आमजन की दिक्कतों को देखते हुए आयुक्त जेडीए, आयुक्त नगर निगम उत्तर व दक्षिण, वरिष्ठ प्रबन्धक रीको, आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधीक्षण अभियता एनएच व अधिशाषी अभियंता आरएसआरडीसी को निर्देश जारी किए व पुलिस आयुक्त व उपायुक्त (यातायात) को भी सूचित किया है।
संभागीय आयुक्त ने निर्देश में कहा कि भविष्य में जोधपुर शहर की किसी भी क्षेत्र की सडक़ निर्माण, मरम्मत करने से पूर्व यातायात पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ किया जावे, जिससे यातायात पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा के लिए मार्ग बदलने की व्यवस्था हो सके, साथ ही ऐसे कार्यो के लिए जाने से पूर्व इसकी यातायात प्रबन्धन, वैकल्पिक मार्ग की सूचना समाचार पत्रों में भी दी जावे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि ऐसा करने से आमजन को होने वाली किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकेगा। संभागीय आयुक्त ने राइकाबाग पुलिया व अन्य जगह पेचवर्क के दौरान बिना सूचना मार्ग बदलने से लोगों को हुई असुविधा के लिए संबंधित अधिकारियों से नाराजगी भी व्यक्त की।