निजीकरण के खिलाफ डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर भारतीय रेल में निजीकरण व निगमीकरण के खिलाफ पूना पैक्ट दिवस पर समस्त जोनल रेलवे व उत्पादन इकाई मुख्यालय एवं समस्त मंडल, कारखाना व शाखाा कार्यालय पर अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन किया गया।
ऑल इंडिया एससी-एस टी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन जोधपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार मीना, कार्यकारी अध्यक्ष दीपू कुमार रजक, मंडल सचिव जगदीप कटारिया तथा मंडल कोषाध्यक्ष हरजीराम ने मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत को प्रधानमंत्री तथा रेलमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के पूर्व स्वर्गीय सुरेश अंगड़ी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान विभिन्न शाखाओं से कल्याण पंवार, हेमंत कुमार, भूपेंद्र मीणा, पंकज कुमार, एसके पूनिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। मंडल के अंतर्गत बाड़मेर शाखा द्वारा बाड़मेर जिला कलेक्टर, मेड़ता रोड शाखा तथा डेगाना शाखा द्वारा सहायक मंडल अभियंता के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।