कुष्ठ आश्रम में खाद्य सामग्री भेंट की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार की ओर से कुष्ठ आश्रम में तीन माह की राशन सामग्री तथा रोगियों के लिए स्पेशल खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
क्लब की अध्यक्ष मनीषा सांखला व सचिव राखी वर्मा ने बताया कि समाज में कुष्ठ रोगियों को हमेशा से ही निम्न दृष्टि से देखा जाता है जबकि उनको सहयोग व सेवा की हर समय जरूरत रहती है। इसी भावना के मध्यनजर क्लब के पदाधिकारियों ने कुष्ठ आश्रम में निवास कर रहे 50 जनों के लिए खाद्य सामग्री तथा एक माह की अतिरिक्त सामग्री मुहैया कराई। इसमें क्लब की सदस्य पूजा जैन ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर रचना कानूगो, प्रीति आहूजा, दीपा सिंह, सचिव राखी वर्मा, अंजली अरोडा, अनुराधा जैन, निशा सांखला, नीता जैन, शशि मोदी, मधु बिश्नोई, दीपा सिंह, अलका बेनीवाल, मनमीत बग्गा, एलोरा भंडारी, पूजा जैन व टोनिका सांखला उपस्थित थी।