सिद्धि जौहरी ग्लैम आइकन अवॉर्ड से सम्मानित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 2019 एवं मिसेज़ गैलेक्सी क्वीन इंडिया 2019 सिद्धि सोमानी जौहरी बॉलीवुड ऐक्टर राहुल रॉय द्वारा ग्लैम आइकन अवार्ड 2020 से सम्मानित की गई। डब्ल्यूईएए इंडिया अवार्ड्स द्वारा आयोजित वुमन एक्सिलेंस अचीवमेंट अवार्ड सीजऩ 5 अवार्ड सेरेमनी दिल्ली में होना था लेकिन वर्तमान हालत को देखते हुए वर्चूअली अवार्ड फ़ंक्शन कराया गया। देशभर से अलग अलग कैटेगॉरी में नॉमिनेशन कराए गए और यह गर्व की बात है कि जोधपुर से सिद्धि जौहरी ग्लैम आइकन अवार्ड के लिए चयनित हुई।