यांत्रिक विभाग में राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के यांत्रिक विभाग में टिक्यूप प्रयोजित मैथमेटिकल मॉडलिंग ऑफ इंजीनियरिंग सिस्टम विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन हुआ। वेबिनार के संयोजक यांत्रिक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कैलाश चौधरी ने बताया कि वेबिनार में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें शिक्षक, विद्यार्थी, शोधकत्र्ता, विभिन्न विभागों के अभियंता, विभिन्न संस्थाओं के निदेशक एवं प्रबंधक शामिल थे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने संबोधित किया। उन्होंने कोरोना महामारी से उत्पन्न वर्तमान विषम परिस्थितियों में नवाचारों का उपयोग कर शिक्षा, तकनीक और अनुसंधान में आगे बढऩे का आह्वान किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने वेबिनार के विषय की उपयोगिता और अनुसंधान में इसकी महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए। यांत्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश श्रृंगी ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी और मुख्य वक्ता आईआईटी, रूडक़ी के प्रो. एसपी हर्ष का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विभाग में ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा शिक्षण गुणवत्ता सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वेबिनार के मुख्य वक्ता आईआईटी रूडक़ी के मैकेनिकल एण्ड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग के प्रो. एसपी हर्ष थे। उन्होंने इस वेबिनार के माध्यम से विभिन्न शोध क्षेत्रों में मैथमेटिकल मॉडलिंग की उपयोगिता की जानकारी दी और गणित आधारित विभिन्न शोध विषयों पर प्रतिभागियों से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में वेबिनार के संयोजक डॉ. कैलाश चौधरी ने एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही टिक्यूप योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यक्रमों और उनके आयोजन के कलए शिक्षकों के प्रोत्साहन के लिए टिक्यूप योजना प्रभारी प्रो. एसके परिहार और डीन प्रो. एसके ओझा का आभार व्यक्त किया।