जेडीए दस्ते ने सडक़ मार्गाधिकार को करवाया अतिक्रमण मुक्त
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा आवासीय योजना दीनदयाल उपाध्याय नगर के सामने स्थित 200 फुट सडक़ मार्गाधिकार में किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। मुख्य नियंत्रक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली खान ने बताया कि प्राधिकरण अध्यक्ष डॉ. समित शर्मा के निर्देशानुसार जेडीए दस्ते द्वारा दीनदयाल उपाध्याय नगर आवासीय योजना का मौका निरीक्षण किया गया। प्राधिकरण की आवासीय योजना के सामने स्थित 200 फुट सडक़ के मध्य से 60 फीट की दूरी पर सडक़ भाग में लगभग 627 फीट लम्बाई एवं 4 फीट ऊंचाई में दीवार का निर्माण कर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया हुआ था। दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण करते हुए दो जेसीबी की सहायता से सडक़ भाग में किए गए अनाधिकृत अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटाते हुए सडक़ मार्गाधिकार को अतिक्रमण मुक्त किया गया। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता उत्तर अतुल परिहार, पटवारी उत्तर प्रहलाद सिंह मय जेडीए दस्ता मौजूद रहा। इसी प्रकार दस्ते द्वारा मंगलवार को जेडीए आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निर्देशानुसार बड़ी कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों पर अनाधिकृत, अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गई। नाजिम अली खान ने बताया कि प्राधिकरण दस्ते द्वारा ग्राम कैरू के खसरा संख्या 812 राष्ट्रीय राजमार्ग रिंग रोड के पास प्राधिकरण की भूमि के मौका निरीक्षण के दौरान लगभग 40 कच्चे अर्धानिर्मित गैर आवासीय ढालियों व झोपडिय़ों तथा लगभग 180 सूखे फाचरों की दीवारें व पत्थर डालकर किए अतिक्रमण पाए गए। दस्ते द्वारा उक्त सभी अतिक्रमणों को दो जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाया गया तथा प्राधिकरण की बेशकीमती लगभग 70 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। दस्ते द्वारा मौके पर रहवासीय अतिकर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 6 घंटे तक चली।
दस्ते द्वारा विवेक विहार आवासीय योजना सेक्टर एच के भूखंड संख्या 161 पर लगभग 30 गुणा 60 फुट में तीन कमरे, दो छपरें, पानी के हौद, फाचरों की दीवार व कांटों की बाड़ बनाकर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया हुआ पाया गया। दस्ते द्वारा अप्राथी को मौके पर सख्त हिदायत दी गई प्राधिकरण की आवासीय योजना के भूखंड पर किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटा लें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसी प्रकार खसरा नंबर 212 सांगरिया बाईपास ओवरब्रिज व पेट्रोल पंप के मध्य अप्रार्थी द्वारा 4 फुट ऊंचाई की दीवार का निर्माण करवाया जा रहा था जिसे दस्ते द्वारा बंद करवाते हुए सख्त हिदायत दी गई कि मौके पर किसी प्रकार का व्यवसायिक निर्माण अथवा अवैध निर्माण नहीं करें। उक्त कार्यवाहियों के दौरान प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण प्रवीण गहलोत, भू-अभिलेख निरीक्षक महेन्द्र भार्गव, प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम संतोष पंवार, कनिष्ठ अभियन्ता दक्षिण अभिषेक माथुर, कनिष्ठ अभियन्ता पश्चिम महेश आदेश्वर, पटवारी पश्चिम अमृतलाल गुजर, नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित मय जेडीए दस्ता मौजूद रहा।