नि:शुल्क मिर्गी जांच शिविर फिर से शुरू
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। हर माह आयोजित होने वाले निशुल्क मिर्गी शिविर की कड़ी में 263 शिविर का आयोजन किया गया।क ोरोना की वजह से शिविर का आयोजन एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए किया गया। इसमें 50 मरीजों का परीक्षण कर उनको निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। पिछले कुछ महीनों से शिविरों का आयोजन नहीं होने व मरीजों को दवाएं नहीं मिलने के कारण परेशानी हो रही थी। उन्होंने दवा भी बंद कर दी जिससे उनमें मिर्गी के दौरे लगातार पडऩे शुरू हो गए: पुन शिविर आरंभ होने पर उन्होंने आभार जताया। डॉक्टर नगेन्द्र शर्मा ने बताया कि 3 तारीख तक रोज 50 मरीजों के परीक्षण व निशुल्क दवा का वितरण जारी रहेगा। सभी रजिस्टर्ड मरीजों को दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी और ये व्यवस्था पूरे कोरोना काल में लगातार जारी रहेगी। कैंप में शिविर संयोजक किशन प्रजापत के अलावा पुनीत पंवार, मोहित व दौलत सोनी ने अपनी सेवाएं दी।