शहीदों की याद में किया पौधारोपण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। श्री गुरु जंभेश्वर वन्यजीव सेवा एवं पर्यावरण विकास संस्थान अखिल भारतीय बिश्नोई कमांडो फोर्स के तत्वावधान में जगह-जगह पौधारोपण किया गया।
संस्थान के प्रदेश प्रवक्ता इंद्रजीत गीला ने बताया कि शहीदी दिवस खेजड़ली बलिदान दिवस के अवसर पर मां अमृता देवी और उनके साथ 363 नर नारियों ने पेड़ों को बचाने के लिए अपना बलिदान दे दिया। उन शहीदों की याद में श्री गुरु जंभेश्वर वन्यजीव सेवा एवं पर्यावरण विकास संस्थान बिश्नोई कमांडो फोर्स प्रदेश प्रवक्ता इंद्रजीत गीला के नेतृत्व में विष्णु नगर में पौधारोपण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान छोगाराम गीला, ओमप्रकाश, पुखराज गीला, सीता देवी, अनिल जाणी, ओम प्रकाश, हनुमान गीला, संदीप बिश्नोई, बाबू देवी, शिवरी, भजनलाल मौजूद रहे। बालाजी पार्क जोधपुर में पौधारोपण कार्यक्रम में संस्थान के बाबू रावर, श्रीराम सोऊ, किशन, राजवीर जाणी, रामेश्वर मांजू, सुरेश जांगू, सोमराज भादू आदि मौजूद थे।