रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा ने लगाए सैकड़ों पौधे
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा ने मानसून के मद्देनजर चलाए गए प्लान्टेंशन ड्राइव के तहत चार चरणों में सैकड़ों पौधे लगाकर अपना संकल्प पूरा किया। कोरोना महामारी में संकल्प के साथ सेवा के उद्देश्य को लेकर समाज के विभिन्न वर्गो को सहयोग देने के बाद क्लब ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
क्लब की अध्यक्ष निमीशा भंडारी ने बताया कि चौथे चरण में सारथी फाउंडेशन के सहयोग से पॉट फ्लोवरिंग प्लांट तथा चीकू व ऑरेंज के पौधे लगाए। इस अवसर पर सारथी फाउंडेशन में थैरेपी के लिए आने वाले मरीजों, बच्चों व अभिभावकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एक पैडल पुस सैनेटाइजर डिस्पेंसर भेंट किया। इस मौके फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ. सुरभि ने आभार जताया। इससे पूर्व प्रथम चरण में रोटरी ऑफ जोधपुर गरिमा ने सरदार दून स्कूल के इंटरएक्ट क्लब उद्गम, द्वितीय चरण में जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्रों में 100 से अधिक वृक्ष व ट्री गार्ड तथा तीसरे चरण में सीआरपीएफ को 200 से अधिक पेड-पौधे दिए। जिनके सार-संभाल की जिम्मेदारी सीआरपीएफ ने ली। इस अवसर पर सचिव कृपाल धारीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनल गोठी, रोटेरियल कावेरी व ममता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थी।