विधायक ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर विधायक मनीषा पंवार ने झालामंड क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछवाने से क्षतिग्रस्त सडक़ों का निर्माण कार्य जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से करवाने का उद्घाटन किया। झालामण्ड क्षेत्र स्थित बनावडिय़ों की ढाणी, खेता नगर, आदर्श नगर प्रथम, नारायण नगर, माता रानी भटियाणी, खसरा नंबर 72, मीरा विहार इत्यादि में सीवरेज लाइन बिछवाने से सडक़ क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण स्थानीय निवासियों को दिनभर मिट्टी उडऩे की समस्या का सामना करना पड़ रहा था एवं सडक़ उबड-खाबड़ होने की वजह से बरसाती पानी सडक़ पर जमा हो जाता, जिससे आमजन का आवागमन कठिन हो जाता हैं। झालामण्ड क्षेत्र के उपर्युक्त कॉलोनियों के स्थानीय निवासियों को उक्त समस्या से निजात दिलाने हेतु विधायक पंवार ने झालामण्ड क्षेत्र में नई सडक़ बनाने के कार्यो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने विधायक पंवार का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक पंवार ने बताया कि सीवरेज लाइन बिछाने से जो सडक़ें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, उनकी मरम्मत के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से 2.20 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया जा रहा हैं। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर, पूर्व पार्षद रूकमा देवी, परसराम प्रजापत, नैनाराम बनावडिय़ा, रामनिवास गोदारा, जगदीश सिंह चौहान, विशनाराम सिवनावडिय़ा, नारायणसिंह राजपुरोहित, दशरथ प्रजापत, पुखराज प्रजापत, गोरधन दास वैष्णव, बाबूलाल प्रजापत, सतु गिरी गोस्वामी, श्रवण मोरवाल, अशोक तिरंगा, श्रवण कुमार जगरवाल, सुमेर प्रजापत, उगमराज प्रजापत, गोविन्द प्रजापत, रवि प्रजापत, अनिल प्रजापत, संतोष बनावडिय़ा, तुलछीराम पटेल, माधुराम लोदवाल, बस्तीराम प्रजापत, गणपत मोरवाल, थानाराम सिनावडिय़ा, समन्दरसिंह आदि एवं स्थानीय क्षेत्र के निवासीगण उपस्थित रहे।