डिस्कॉम एमडी ने किया निरीक्षण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी ने ओल्ड पावर हाउस का निरीक्षण किया। प्रबन्ध निदेशक के अधीक्षण अभियन्ता शहर वृृत्त एमएस चारण को परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान देने व समय-समय पर परिसर को साफ.सुथरा बनाये रखने पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि गत बार जो साफ-सफाई की गई उसकी निरन्तरता बनाये रखे व किसी प्रकार का स्क्रेप इक_ा नही होने दे। प्रबन्ध निदेशक ने वर्षा को देखते हुए बिजली आपूर्ति बनाए रखते पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने मरम्मत कार्य पर ध्यान देने को भी कहा, जहंा जरूरत हो मरम्मत कार्य कर समस्या दुरस्त रखे। उन्होंने शनिवार व रविवार के दो दिन के लाकॅडाउन में ड््यूटी के दौरान आते समय आई कार्ड साथ रखने को भी कहा ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता शहर वृृत एमएस चारण, अधिशाषी अभियन्ता संजीव माथुर, एओ गोपीकिशन, एपीओ भागीरथ भी उपस्थित थे।