टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नया एडिशन पेश किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर।टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज भारतीय बाजार में स्पोर्टी न्यू फॉरच्यूनर टीआरडी के लिमिटेड एडिशन की पेशकश की। टीकेएम ने टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट (टीआरडी) की विरासत को आगे बढ़ाया है ताकि फॉरच्यूनर टीआरडी में स्पोर्टी आकर्षण लाया जा सके। लिमिटेड एडिशन की यह फॉरच्यूनर 4 बाई 2 और 4 बाई 4 दोनों ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (डीजल) रूपांतरों में उपलब्ध है। इसका डुअल टोन स्टाइलिश एक्सटीरियर है, शानदार डुअल टोन डैशबोर्ड और मजबूत चारकोल ब्लैक आर18 टीआरडी अलॉय व्हील। इस लांच पर टिप्पणी करते हुए टीकेएम के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस नवीन सोनी ने बताया कि लिमिटेड एडिशन 432 एटी डीजल की कीमत 34,98,000 एंव 434 एटी डीजल की कीमत 36,88,000 रूपये है। अतिविशिष्ट मानक खासियतों के साथ, नई स्पोर्टी न्यू फॉरच्यूनर टीआरडी डिजिटल हाईटेक वैकल्पिक ऐसेसरीज की रेंज पेश करती है जो स्पेशल टेक्नालॉजी पैकेज के तहत है। इसमें अपने किस्म की अनूठी खासियतें हैं जैसे ‘हेड अप डिसप्ले (एचयूडी), टायर प्रेशर मोनिटर (टीपीएमएस), डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर), वायरलेस स्मार्ट फोन चार्जर और वेलकम डोर लैम्प जो आराम तथा स्टाइल को और बेहतर करेगा। इसके अलावा, चूंकि निजी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता है, टोयोटा ने एक और ऐसेसरी पेश की है जो भारत में टोयोटा की ओर से पहला है और यह है एयर आयोनाइजर।