मून्दडा अध्यक्ष व मेहता सचिव
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राउंड टेबल इंडिया जोधपुर की नवगठित कार्यकारिणी ने आज अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आदित्य मून्दडा ने अध्यक्ष, सिद्धार्थ मेहता ने सचिव, शंशाक मून्दडा ने उपाध्यक्ष, जयंत धूत ने कोषाध्यक्ष ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। गौरतलब है कि जोधपुर राउंड टेबल की स्थानीय इकाई की ओर से अब तक शहर की 17 से अधिक सरकारी स्कूलों में कक्षा-कक्षों का निर्माण, विद्यार्थियों में पाठय सामग्री, यूनिफॉर्म और स्कूलों में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभा चुका है।