दो और संक्रमितों की मौत, 37 नए मिले
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सूर्यनगरी में कोरोना संक्रमितों के मिलने के साथ ही मौतों का सिलसिला भी जारी है। यहां कोरोना संक्रमण से शनिवार को दो और मरीजों की मौत हो गई। इनमें से एक जोधपुर का और दूसरा नागौर निवासी है। अब जोधपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढक़र 77 हो चुकी है। वहीं आज जोधपुर शहर में दोपहर तक 37 नए संक्रमित मिले। इन्हें मिलाकर अब यहां कुल 4470 मरीज हो गए है। जोधपुर शहर में अब पूरी तरह से कम्यूनिटी स्प्रेड के हालात बन गए है। आज यहां 37 नए संक्रमित मिले है। इनमें सूरसागर इलाके से नौ नए केस सामने आए। वहीं मंडोर में भी पांच नए मरीज मिले है। इसके अलावा जोधपुर कैंट से चार और शास्त्रीनगर व करवड़ से तीन-तीन नए मरीज मिले है। वहीं रूप नगर से दो, बिरलोका, भगत की कोठी, हुडको क्वार्टर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सरस्वती नगर, कागा कॉलोनी, पालरोड, तिंवरी से एक-एक मरीज मिले है। बाहर से रेल में आया एक यात्री भी पॉजिटिव पाया गया है। इधर महात्मा गांधी अस्पताल में शुक्रवार देर रात जालोरी गेट क्षेत्र के घांचियों का बास निवासी 93 वर्षीय मिश्रीलाल की मौत हो गई। उन्हें गत 16 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सांस लेने में तकलीफ़ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह जोधपुर में अब तक 77 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह नागौर जिले से इलाज के लिए जोधपुर लाए गए 45 वर्षीय एक अन्य कोरोना संक्रमित की भी आज सुबह मौत हो गई। इस मौत को नागौर जिले के मृतकों की लिस्ट में जोड़ा गया है।