लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर के अध्यक्ष न्यायाधीश महेशचन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्तालय जोधपुर जिला न्यायाधीश स्तर के रजिस्ट्रार ओमी पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोग में वांछित/लम्बित प्रकरणों के विषय पर चर्चा कर उनकी प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा शीघ्र एवं निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किये। बैठक में पुलिस आयुक्त जोस मोहन, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात कालूराम रावत, पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध एवं सतर्कता रघुनाथ गर्ग, सहायक पुलिस आयुक्त, प्रतापनगर नीरज शर्मा तथा जोधपुर रेंज से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण, बालोतरा, जैसलमेर तथा उप अधीक्षक पुलिस, सिरोही, महिला सैल जालोर व पाली उपस्थित रहे।