सीएचसी झंवर में चौथा सफल सीजेरियन प्रसव
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने के उद्देश्य से सरकारी चिकित्सा संस्थानों में भी सामान्य प्रसव के साथ ही सीजेरियन प्रसव की सुविधाएं निरन्तर बढ़ रही है। इसी के तहत रोहिला कल्ला निवासी सोनू को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंवर में भर्ती करवाया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. महेंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि सोनू को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया तो पाया कि सोनू में सीजेरियन प्रसव के है। साथ ही सोनू अनीमिया से ग्रसित भी थी इसलिये उसे ऑपरेशन से पूर्व दो यूनिट ब्लड व सीजेरियन के बाद एक यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। स्थिति को देखते हुए टीम ने तय किया के सीजेरियन प्रसव ही किया जाना उचित रहेगा। डॉ. सोनी ने बताया कि वर्तमान में कोविड-१९ की गाइडलाइन का पालन करते हुए चिकित्सकों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक सीजेरियन प्रसव करवा लडक़ी को जन्म दिया गया। प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है और चिकित्सकों की टीम द्वारा निरन्तर देखभाल की जा रही है। सीजेरियन प्रसव टीम में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र प्रकाश सोनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हंसा सोनी, सर्जन डॉ. कृष्णा कुमार माहेश्वरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार सोनी, नर्सिंग स्टाफ ओमप्रकाश चौधरी, लक्षण सोनी आदि की टीम ने अहम भूमिका निभाई।