ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को किया जागरूक
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक के लिए जिले में चल रहे कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को जागरूक किया गया। नायब तहसीलदार उपखण्ड बावड़ी ने बताया कि उपखण्ड मुख्यालय पर प्रभारी तहसीलदार द्वारा मीडियों कर्मियों के सहयोग से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आमजन को जागरूक किया तथा जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार किया।