जिला कलक्टर से मुलाकात कर फुलों की बुके से किया अभिनन्दन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के गंगा जमुनी तहजीब की नगरी हिन्दवली ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती रह. एवं तीर्थराज पुष्कर अजमेर में स्थानान्तरण होने पर अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी के प्रतिनिधि के रूप में प्रोफेसर अयुब खान, समाजसेवी जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, इलियास मोहम्मद, शौकत अली लोहिया, कफील अहमद व मोईन अख्तर लोहिया ने मुलाकात कर फुलों की बुके से अभिनन्दन स्वागत किया। प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने कहा कि मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी ने दुरभाष पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के वैक्ष्विक महामारी कोरोना आपदा प्रबन्धन में उनके द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की और कहा कि आपके द्वारा सूर्यनगरी जोधपुर के लिए कोविड-19 में आमजन की जरूरतों को जो राहत प्रदान की गई, उसे हमेशा याद किया जायेगा। जिला कलक्टर के स्थानांतरण पर स्वागत करने पर उन्होंने कहा कि आप सभी सूर्यनगरी जोधपुरवासियों के स्नेह से ही हम कोविड-19 में सफलतापूर्वक आगे बढ़ पाये। जिला कलक्टर ने सभी सम्मानीय जोधपुर नागरिकों का अजमेर में पधारने पर भावभिन स्वागत का विश्वास दिलाया।