उम्मेद उद्यान में किया पौधारोपण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर में मानसून की शुरुआत एवं मानसून को मद्देनजर रखते हुए उम्मेद उद्यान में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित तथा जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। जिला कलक्टर एवं जेडीए आयुक्त द्वारा उम्मेद उद्यान में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए अभियन्ताओं को आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए गए। प्राधिकरण के अधिशाषी अभियन्ता राजीव कश्यप ने बताया कि जोधपुर में मानसून के आगमन व मानसून से पेड़-पौधों व हरियाली पर पडऩे वाले अच्छे प्रभाव को देखते हुए तथा आमजन को वृक्षों की महत्ता बताने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जेडीए द्वारा संयुक्त रूप से उम्मेद उद्यान में पौधरोपण किया गया। कश्यप ने बताया कि अमृत योजना के अन्तर्गत उम्मेद उद्यान में प्राधिकरण द्वारा 225 लाख रूपए की राशि से विभिन्न विकास कार्य करवाएं जा रहे है। उम्मेद उद्यान में पाथ-वे, नर्सरी का विकास कार्य, म्यूजियम के चारों ओर पाथ-वे एवं ग्रीनरी विकसित करना, बच्चों के लिए खेलकूद जोन जहां विभिन्न प्रकार के झूले इत्यादि लगाना, विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पेड़-पौधे लगाना तथा सम्पूर्ण पार्क को जगमग करने हेतु विद्युतीकरण करते हुए एलईडी लाईटें इत्यादि लगाना सहित विभिन्न प्रकार के सौन्दर्यकरण एवं विद्युतीकरण के कार्य करवाये जा रहे है। कश्यप ने बताया कि अमृत योजना में ही द्वितीय विकास कार्य के रूप में 85 लाख रूपए की लागत से लगभग 4 से 5 किमी. घुमावदार जॉगिंग ट्रैक का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा उम्मेद उद्यान में विभिन्न विकास कार्य करवायें जाएंगें जिससे आमजन को घूमने-फिरने एवं जॉगिंग व बच्चों के खेलकूद सहित एक साफ-सुथरा एवं पर्याप्त विद्युत व्यवस्था के साथ हरा-भरा पार्क उपलब्ध करवाया जा सकें। पौधरोपण के दौरान एडीएम सिटी सीमा कविया, प्रशासक नगर निगम अयूब खान, आकांक्षा बैरवा उपायुक्त नगर निगम, अधीक्षण अभियन्ता सुखराम चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता महेन्द्र पंवार, अधीक्षण अभियन्ता नगर निगम सम्पत मेघवाल, अधिशाषी अभियन्ता नगर निगम सुधीर माथुर, सहायक अभियन्ता ओमप्रकाश सोलंकी, अभियन्ता अभिषेक परिहार, कनिष्ठ अभियन्ता निरूपमा आसोपा, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहें।